jamshedpur court arms recovered – जमशेदपुर कोर्ट में अवैध हथियार लेकर घुस रहा था गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कंहैया सिंह का भतीजा, पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर कोर्ट में पिस्तौल लेकर घुस रहे गैंगस्टर अखिलेश सिंह गिरोह के कंहैया सिंह का भतीजा अंशु चौहान को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उसको उस वक्त पकड़ा, जब वह कोर्ट में आर्म्स लेकर घुसने का प्रयास कर रहा था. बताया जाता है कि गेट पर सबकी चेकिंग होती है. अंशु चौहान चेकिंग के पहले ही वापस लौट गया और दौड़कर भागने लगा. बताया जाता है कि वह नशे में धुत था. उसको तत्काल पकड़ लिया गया. उसकी चेकिंग की गयी तो उसके कमर से पिस्तौल बरामद किया गया. इसके बाद उसको सीतारामडेरा थाना ले जाया गया है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने काफी सख्ती से उससे पूछताछ की है ताकि यह पता चल सके कि वह अवैध हथियार लेकर क्यों कोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहा था. कंहैया सिंह गैंगस्टर अखिलेश सिंह का मुख्य सदस्य है और भुइयाडीह का रहने वाला है. वहीं कंहैया सिंह का भतीजा अंशु भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. उससे पुलिस जानकारी ले रही है कि उसके साथ और कौन युवक था.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!