jamshedpur court firing – जमशेदपुर कोर्ट में हुई फायरिंग का फॉलोअप, सिदगोड़ा के मनप्रीत सिंह हत्याकांड के आरोपी नवीन कुमार सिंह पर की गयी थी फायरिंग, पीठ में लगी छर्रा, देखिये-video

राशिफल

जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा के रहने वाले नवीन कुमार सिंह पर सोमवार की दोपहर करीब 1.20 बजे जमशेदपुर कोर्ट के तीन नंबर गेट (भुइयांडीह गुरुद्वारा के पास स्थित गेट) के समीप अपराधियों दो राउण्ड गोली चलाकर बाइक से फरार हो गए. प्रत्याशियों का कहना है कि अपराधी वाइट टी-शर्ट पहने हुए बाइक पर सवार थे. गोली चलाकर फरार हो गये. संयोग से नवीन कुमार सिंह बाल-बाल बच गए. उनकी पीठ में छर्रा लगी है. गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर सीतारामडेरा थाना प्रभारी अखिलेश मंडल मौके पर पहुंच कर घटना की जायजा लिए. (नीचे भी पढ़ें)

कोर्ट परिसर एवं आस पास लगे है सीसीटीवी, अपराधी पुलिस पकड़ से बच नही सकती 
घटना के समय कोर्ट के भुइयांडीह स्थित तीन नंबर गेट पर पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर जाएं थे. अचानक गोली चली पुलिस जबतक घटना को भांप पाते तब तक अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पुलिसकर्मियों का कहना है कि उन अपराधियों को दो बार देख कर पहचान सकते हैं. कोर्ट परिसर और कोर्ट परिसर के बहार लगे हैं. विशेष प्रकार के सीसीटीवी. पुलिस सीसीटीवी के फुटेज की सहयोग से अपराधियों की पहचान करेगी. (नीचे भी पढ़ें)

नवीन कुमार सिंह सिदगोड़ा के मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के है अभियुक्त 
नवीन कुमार सिंह के वकील आनंद कुमार का कहना था कि नवीन कुमार का सोमवार को जमशेदपुर कोर्ट के एडीजे -2 आभाष वर्मा की अदालत में मामले में आरोप गठन किया जाना तय था. लेकिन किसी कारणवश आरोप गठित नहीं हो पाया. वह कोर्ट से घर के निकले ही थे कि उस पर गोली चली. किसी प्रकार वह भागकर कोर्ट परिसर में घूस गए जिससे उनकी जान बच गई. नवीन कुमार सिंह मनप्रीत पाल सिंह हत्याकांड के आरोपी हैं. पुलिस उसी एंगल से मामले को देख रही हैं.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!