जमशेदपुर : आजसू के युवा जिला अध्यक्ष रह चुके और योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह को जमशेदपुर कोर्ट से जमानत मिल गयी. बीते दिनों हरियाणा के वल्लभगढ़ मे निकिता एक लड़की को तौफीक नामत युवक द्वारा लव जेहाद में असफल होने पर जबरन गाड़ी मे बैठाने के प्रयास पर गोली मारकर हत्या कर देने के मामले मे जमशेदपुर के साकची गोलचक्कर पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन करने पर योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह पर साकची थाने मे लॉकडाउन उलंघन के मामलें मे केस दर्ज किया गया था. इसी मामले में समरेश सिंह को जमानत मिल गयीं. शशि ओझा एवं संतोष सिंह ने इस मामले मे उनकी जमानत जमशेदपुर कोर्ट में ली. जमानत मिलने से समरेश सिंह को बड़ी राहत मिली है. दूसरी ओर, जमानत मिलने के बाद समरेश सिंह ने कहा कि हिन्दू हित मे संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के मसले पर वे लगातार मुखर होकर विरोध करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे.
jamshedpur-court-योगी यूथ ब्रिगेड के केंद्रीय अध्यक्ष समरेश सिंह को मिली कोर्ट से जमानत, कहा-हिंदू हित में संघर्ष जारी रहेगा
[metaslider id=15963 cssclass=””]