खबरjamshedpur court- गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग मामले में पत्नी ने मुखे,...
spot_img

jamshedpur court- गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग मामले में पत्नी ने मुखे, अंबे और शूटरों की पहचान की, गुरप्रीत की तबीयत बिगड़ी, सुनवाई टली

राशिफल


जमशेदपुर: सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव गुरुचरण सिंह बिल्ला पर जानलेवा हमले प्रकरण में शनिवार को उसकी पत्नी गुरप्रीत कौर ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार सिंह के न्यायालय में गवाही दी. उन्होंने पूर्व प्रधान गुरुमुख सिंह मुखे, अमरजीत सिंह अंबे के साथ ही शूटर राजकिशोर महतो व उत्तम पंडा की पहचान की. मुखे की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से और अंबे ने सशरीर पेशी दी, जबकि कथित शूटरों की ओर से उनके वकीलों ने उपस्थिति दर्ज कराई. उन्होंने 9 नवंबर 2019 के अहले सुबह सवा चार बजे की घटना का जिक्र किया और बताया कि आकाशदीप प्लाजा के सामने अमरजीत सिंह अंबे गाड़ी चला रहा था और गुरमुख सिंह मुखे बैठा था. आदिवासी स्कूल के सामने तीन मोटरसाइकिल पर दो दो आदमी सवार थे. उनमें से एक ने पति के सर पर पिस्टल सटाया. (नीचे भी पढ़े)

पति ने झटका दिया तो पिस्टल गिर गया और वे वहां से भागे. किसी के घर में घुसने का प्रयास किया तो दरवाजा बंद था. पीछे से आ रहे हैं हमलावरों ने उन पर चार-पांच गोलियां चलाई. पति जमीन पर गिर पड़े तो उन लोगों ने कहा कि मुखे और अंबे से पंगा लेने वाले का यही अंजाम होता है. इसके साथ ही उसने एफआईआर तथा 164 के दिए बयान की पहचान की और उसके साथ ही उसने कोर्ट को बताया कि अखबार में पढ़ा कि हमलावर गिरफ्तार हुए हैं और फिर जेल में हुए टीआई परेड में दोनों हमलावरों की पहचान की थी.(नीचे भी पढ़े)

गुरप्रीत कौर ने यह भी बताया कि पति झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष बने तो मुखे और अंबे को रास नहीं आया. उसके पति गुरु चरण सिंह टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान थे. एक बार पति के साथ अंबे का झगड़ा हुआ था तो अंबे की पगड़ी गिर गई थी. तब अंबे ने कहा था पगड़ी तब बांधूंगा जब बिल्ला को जान से मार दूंगा.न्यायालय में शनिवार को आरोपी राज किशोर महतो एवं उत्तम पंडा की ओर से प्रति परीक्षण किया गया और इसी क्रम में गुरप्रीत कौर की तबीयत बिगड़ी. इसके बाद न्यायालय ने सुनवाई की तारीख अगली तिथि तक के लिए टाल दी.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!