jamshedpur court issue – जमशेदपुर कोर्ट में महिला के साथ मारपीट, कोर्ट में महिला से कहा केस उठा लो, अन्यथा अंजाम बुरा होगा, पति ने पत्नी पर हेलमेट से किया हमला 

राशिफल

जमशेदपुर  : जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को पति-पत्नी के बीच मारपीट हो गई. इस बीच पति ने पत्नी पर हेलमेट से हमला कर दिया. पत्नी के विरोध पर पति ने मोबाइल पर वीडियो बनाने लगा देख उपस्थित अधिवक्ताओं ने वीडियो बनाने से रोका और कोर्सीट परिसर से भगा दिया. मालूम हो कि शनिवार को पत्नी अपने पिता संग जमशेदपुर कोर्ट के सीजेएम की कोर्ट में गवाही देने आई हुई थी. इसी दौरान पति सोनारी के रहने वाला रंजन जेल ने पत्नी दीपा कुमारी के साथ उलझ गए और गाली-गलौज और मारपीट और धक्का-मुक्की तक पहुंच गए.(नीचे भी पढ़े)

दीपा कुमारी जीआर केस नंबर 255/2018 में गवाही देने आई हुई थी. इसी बीच सोनारी का रंजन जघेल वहां पहुंच गया और दीपा के साथ मारपीट करने लगा. रंजन महिला को केस उठा लेने की धमकी दे रहा था. ऐसा नहीं करने पर अंजाम बुरा होने की बात कहकर मारपीट करने लगा. पत्नी दीपा कुमारी का आरोप था कि पति शादी में दी गई सामान नहीं लौटाया और दूसरी शादी भी रखा ली हैं..(नीचे भी पढ़े)
अधिवक्ताओं ने किया बीच-बचाव
घटना की जानकारी पाकर कोर्ट में मौजूद अधिवक्ता अमित कुमार, अक्षय झा और अन्य अधिवक्ताओं ने बीच-बचाव कर दीपा की जान बचाई. घटना की जानकारी बाद में अदालत को भी दे दी गयी. जमशेदपुर बार एसोसिएशन की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबस्ट को भी घटना की सूचना दी गई है। अधिवक्ताओं ने कहा कि घटना निंदनीय है। मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये. बाद में दीपा कुमारी ने घटना के संबंध में सीतारामडेरा थाने में आरोपी रंजन जंघेल के खिलाफ मामला दर्ज कराया.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!