jamshedpur-court-news-1. मैक्सीजोन डायरेक्टर की अग्रिम जमानत पर नहीं हुई सुनवाई, मांगी केस डायरी,अगली सुनवाई 8 को, 2. कदमा से शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर कर भगाने वाला साक्ष्य अभाव में बरी

राशिफल


जमशेदपुर : शहर के लोगों का 150 करोड़ लेकर भागने वाले मैक्सीजोन कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह की एंटी सेपेट्रिक बेल पिटीशन पर शनिवार को जमशेदपुर कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई. इस मामले में कोर्ट ने पुलिस से केस डायरी की मांग कर डाली है. कोर्ट में अब इस मामले की सुनवाई को लेकर 8 जून अगली तारीख मुकरर की है. मैक्सीजोन के डायरेक्टर ने एंटी सेपेक्ट्रिक बेल के लिए गत 9 मई को सिविल कोर्ट में पिटीशन फाइल की थी. मालूम हो की शहर के लोगों का 150 करोड़ रुपये लेकर भागने के मामले में परसुडीह थाना क्षेत्र के विद्यासागर पल्ली कॉलोनी सुपर्णा रोड के रहने वाले सूर्या नारायण पात्रो के बयान पर 21 अप्रैल 2022 को साकची थाने मामला दर्ज किया गया था. मामले में आरोपी कंपनी के डायरेक्टर चंद्रभूषण सिंह और प्रियंका सिंह को बनाया गया था.बाद में कंपनी के मैनेजर सूर्या पर भी जालसाजी को लेकर शिकायत हुई है.जिला पुलिस मामले की जांच कर रही है.सिटी एसपी मामले को देख रहे हैं.
कदमा से शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर कर भगाने वाला साक्ष्य अभाव में बरी
इधर कदमा रामनगर रोड नंबर 6 के रहने वाली एक शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर कर भगा ले जाने वाला बिरसानगर जोन नम्बर 1-बी निवासी श्रवण कुमार को एडीजे -4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने शनिवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया.बचाव पक्ष के अधिवक्ता दिनेश कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में कुल पांच लोगों की गवाही हुई थी. इस संबंध में महिला की मां ने कदमा थाना में श्रवण कुमार के खिलाफ बेटी का अपहरण का मामला दर्ज कराया था.घटना 10 फरवरी 2019 की है,जिसमें बताया था कि बेटी की शादी ग्राम बोरो जिला पुरूलिया पश्चिम बंगाल में प्रशांत महतो के साथ शादी हुई थी. दिसंबर माह में ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से भगा दिया था.उसके बाद से वह मायका रामनगर में आकर रहने लगी.10 फरवरी 2019 को घर से यह बोल कर निकली की घर बसाना है.बोल कर ससुराल के लिए निकली थी.12 फरवरी को जब बेटी के ससुराल वालों से सम्पर्क साधा तो पता चला कि बेटी ससुराल पहुंची ही नहीं. खोजबीन में पता चला कि श्रवण के साथ है.मोबाइल पर सम्पर्क करने पर वह कुछ नहीं बता पाई.अदालत में महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से श्रवण के घर गई थी. किसी ने मेरा अपहरण नही किया था.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!