जमशेदपुर : अपहरण व दुष्कर्म के एक मामले में स्पेशल पोस्को कोर्ट के न्यायाधीश-5 संजय कुमार उपाध्याय की अदालत ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आरोपी शेखर सांडिल छायानगर ह्यूमपाइप सीतारामडेरा निवासी को साक्ष्य के अभाव में सोमवार को बरी कर दिया. घटना 11 दिसंबर 2020 की है. पीड़िता के पिता ने सीतारामडेरा थाना में बेटी का अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने घटना के पांच दिन बाद लड़की और लड़के को शेखर की मौसी के घर से बरामद कर लिया था. मामले में पांच लोगों की गवाही हुई थी. पीड़िता ने अदालत के समक्ष आरोपी का पहचान से इंकार कर दिया था.