जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना इलाके के ओम टावर के सातवें मंजिल से कूदकर गत चार मई को आत्महत्या करने वाले राउरकेला के व्यापारी राहुल अग्रवाल (35) के मामले में बुधवार को भी आरोपी ससुर सोनारी निवासी प्रदीप चूड़ीवाला की जमानत अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई. एडीजे-वन कुमार दिनेश की अदालत ने सुनवाई के लिए अगली तारीख 31 मई मुकर्रर करते हुए पुलिस से मामले में केस डायरी की मांग कर डाली है.(नीचे भी पढ़े)
अब पुलिस को अगली तारीख में केस डायरी कोर्ट को सौंपनी होगी. मंगलवार को भी अपिरहार्य कारणों से जमानत को बुधवार के लिए टाल दिया गया था. ऐसे में प्रदीप चूड़ीवाला और उनके परिवार को फिलहाल अभी राहत महसूस नहीं हो पाई. उधर, मामले में पुलिसिया कार्रवाई भी कछुए की चाल चल रही है. राहुल के ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से परिवार के लोगों में रोष है. इस मामले में पीड़ित राहुल को इंसाफ दिलाने के लिए मारवाड़ी समाज भी एकजुट हो चुका है और जस्टिस फॉर राहुल के लिए कैंपनिंग शुरु कर चुका है.