jamshedpur court security questioned – सीतारामडेरा  में जांघ के बीच हथियार छिपाकर कोर्ट परिसर में घुस रहा था अंशु चौहान, पुलिस के हत्थे चढ़ा, कंहैया सिंह का बेल कराने घुस रहा था कोर्ट में, सुरक्षा व्यवस्था की भी खुली पोल

राशिफल

गैंगस्टर अखिलेश सिंह गैंग का कन्हैया सिंह के साढ़ू भाई का बेटा है अंशु चौहान
जमशेदपुर  : जमशेदपुर सिविल कोर्ट कैंपस में हथियार के साथ घुसे बागबेड़ा के कन्हैया सिंह के साढ़ू भाई का बेटा अंशु चौहान को सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार की शाम जांच के क्रम में दबोच लिया. इस बीच उसने भागने का भी प्रयास किया था, लेकिन सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया और उसके पास से 9 एमएम का लोडेड पिस्तौल भी बरामद कर लिया हैं. उसकी पिटाई करने के बाद सीतारामडेरा पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं.
दोनों जांघ के बीच छिपाकर रखा था हथियार
बरामद हथियार के बारे में बताया जा रहा है कि अंशु हथियार को अपने दोनों जांघ के बीच में छिपाये हुये था. जैसे ही पुलिसकर्मियों ने गेट पर उसकी जांच करनी शुरू की थी, वह बाहर निकलकर भागने लगा. इस बीच आशंका होने पर उसे खदेड़कर पकड़ा गया और फिर उसकी जांच की गयी. जांच में उसके पास से 9 एमएम लोडेड पिस्तौल बरामद किया गया. (नीचे भी पढ़ें)

लूट में कन्हैया सिंह की जमानत के लिये आया था अंशु
अंशु चौहान के बारे में बताया गया कि वह शनिवार को इस कारण से सिविल कोर्ट आया हुआ था क्योंकि कन्हैया सिंह की जमानत की सुनवाई कोर्ट में होने वाली थी.जमानत के लिये ही वह आया हुआ था. बागबेड़ा थाने में नये साल की रात लूट का एक मामला दर्ज कराया गया था. यह मामला एक चाय विक्रेता ने दर्ज करायी थी. 
30 अप्रैल 2019 को हुई गैंगवार में अंशु चौहान हुआ था घायल 
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह नीतिबाग कॉलोनी में 30 अप्रैल को अखिलेश सिंह गुट के कन्हैया सिंह और सुधीर दुबे गिरोह के बीच गैंगवार हुई थी. गैंगवार में कन्हैया सिंह गैंग का अंशु चौहान भी घायल हुआ था और उसके खिलाफ सीतारामडेरा थाने में मामला दर्ज कराया गया था. गैंगवार की घटना खाने-पीने के दौरान घटी थी. घटना की रात 10 बजे कन्हैया सिंह ने राकेश दुबे को फोन कर कहा था कि वह अपने ऑफिस में ही रहे वह आ रहा है. इसके बाद ऑफिस के पास ही दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. इसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग दोनों तरफ से घायल हुये थे. 
सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी 
कोर्ट परिसर में वैसे तो दोनों गेट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है और पुलिस वाले तैनात रहते हैं.  बावजूद मेन गेट से अंशु चौहान भीतर चला गया.इसके बाद वह भीतर के गेट पर जांच के दौरान पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया.अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर मेन गेट पर उसकी जांच कैसे नहीं हुई.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!