खबरjamshedpur cp school garabasa - विश्वकर्मा बाबा के जागरण में नृत्य नाटिका...
spot_img

jamshedpur cp school garabasa – विश्वकर्मा बाबा के जागरण में नृत्य नाटिका ने सबका मन मोहा,गाराबासा सीपी स्कूल में सजा विश्वकर्मा बाबा का भव्य दरबार

राशिफल

जमशेदपुर: गोलमुरी के गाराबासा स्थित सीपी स्कूल के हॉल में विश्वकर्मा बाबा के जागरण का आयोजन हुआ. इस जागरण में विश्वकर्मा बाबा का भव्य दरबार सजाया गया था. यजमान बंटी अग्रवाल ने पूजा की और महेश बाबाजी ने पूजा करायी. मदन लाल अग्रवाल द्धारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में स्थानीय भजन गायक सुमित शर्मा सोनू और राधा रानी की टीम ने गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ किया. अतिथि कलाकार महावीर अग्रवाल मुन्ना ने भी भजनों की प्रस्तुति दी. जागरण कार्यक्रम में अमित साहू ग्रुप के कलाकारों ने भगवान हनुमान व राधा-कृष्ण की झांकी का सजीव मंचन कर नृत्य नाटिका पेश की. नृत्य नाटिका ने सबका मन मोहा. (नीचे भी पढ़े)

कलाकारों ने भोले बाबा, श्याम बाबा, हनुमान जी, गुरूदेव सहित कुल देवी मां जीण भवानी का एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. कलाकारों ने देवो के महल है जितने सब आपने बनवाए…, जिस जिस में वश तुम्हारा करते हैं उनकी पूजा…, बाबा तुझसे मिलने का सत्संग एक बहाना है…, हर हर शंभू शिव महादेवा…, बाबा विश्वकर्मा का सजा हैं सच्चा दरबार…, आदि भजनों से बाबा को रिझाया. इस धार्मिक मौके पर प्रमुख रूप से समाजसेवी मुकेश मित्तल, शंभू खन्ना, आनन्द बिहारी दूबे, मोहन अग्रवाल, सोहन अग्रवाल, मदन अग्रवाल सहित काफी संख्या में भक्तगण विश्वकर्मा बाबा के दरबार में हाजरी लगायी तथा सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!