

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत गाड़ाबासा में शिखा कुमारी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने शिखा के पति आशीष डे उर्फ अभिषेक डे और उसकी मां उषा डे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मायके पक्ष के बयान पर पति आशीष डे उर्फ अभिषेक डे, उसके पिता, मां, देवर और ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया गया था. बता दे की शिखा डे को ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर शिखा से सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. (अगली खबर नीचे पढ़ें)

तामुलिया में नशे की हालत में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया निवासी बुद्धेश्वर मुखी (35) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार शाम 7 बजे की है. सूचना पाकर पत्नी और बेटी ने स्थानीय लोगो की सहायता से बुद्धेश्वर को फंदे से उतरकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि बुद्धेश्वर साफ सफाई का काम करता था. उसके घर पर पत्नी के अलावा तीन बेटी और दो बेटा है. घटना के वक्त घर पर बड़ी बेटी और पत्नी थी. सोमवार देर शाम वह नशा कर घर आया और पत्नी को 20 रुपए देकर समान लाने को कहा. जब पत्नी और बेटी सामान लेकर घर वापस आए तो देखा की बुद्धेश्वर ने दुपट्टे से फांसी लगा ली है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर कर ली आत्महत्या
मानगो डिमना रोड के टीचर्स कॉलोनी निवासी शिवम कुमार रजक ने पत्नी से विवाद के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इधर जहर खाने के बाद उसे आनन फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबंध में पत्नी विनीता ने बताया कि उसका पति गलत काम करता था इसलिए वह उसके साथ नही रहना चाहती थी. वह मायके में रह रही थी. दो दिनों पूर्व शिवम उसके बच्चे को लेकर अपने घर आ गया. जानकारी मिलने पर उसके परिजन बातचीत करने शिवम के पास पहुंचे जहां शिवम ने अपने पास रखा जहर पी कर आत्महत्या कर ली.