jamshedpur-crime-कदमा फायरिंग में भानू गिरोह का सक्रिय सदस्य 20 माह बाद गिरफ्तार, भेजा जेल

राशिफल

जमशेदपुर : कदमा थाना इलाके के भाटिया बस्ती शिव पथ में विगत 15 सितंबर 2020 में भाटिया बस्ती काली मंदिर के पास रहने वाले कुणाल गोराई पर हत्या की नियत से फायरिंग मामले में फरार आरोपी को 20 माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी उसके घर से ही की गयी है. गिरफ्तार अपराधी भाटिया बस्ती मंदिर पथ वर्तमान में प्रतिमा नगर ईडन पार्क नगरकोट सी ब्लॉक 4/4 निवासी शुभम मित्रा है. शुभम इलाके के शातिर अपराधी भानू मांझी के गिरोह का सक्रिय सदस्य है. घटना के वक्त भानू व उसके साथी हथियार के साथ पकड़े गए थे, शुभम तब फरार हो गया था. जेल से छूटने के बाद भानू दोबारा कपाली इलाके में हथियार के साथ पकड़ाया था, जो वर्तमान में सरायकेला जेल में बंद है. शुभम के घर आने की गुप्त सूचना कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर को मिली थी, जिसके बाद रात में छापामारी कर उसे पकड़ लिया गया. बताते चले की भानू मांझी ने अपने गिरोह के साथ मिलकर कुणाल के भाई रोबिन गोराई की हत्या उलियान गुरुद्वारा बस्ती में कर दी थी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!