जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक के पास सुंदर ढाबा में मंगलवार शाम असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. इस घटना में संचालक सुंदर गुप्ता और उनका बेटा जख्मी हो गए. पथराव करने के बाद युवक मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी जुगसलाई पुलिस को दी गई. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. सुंदर गुप्ता ने बताया कि 2 युवक उनकी दुकान में खाने आए थे. उन्होंने खाने के बाद पैसे नही दिया. पैसे मांगने पर बहस करने लगे. इसी बीच उन्होंने पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.