जमशेदपुर से सटे कपाली में लोहा कारोबारी से 90 हजार लूटे, विरोध करने पर चाकू से किया घायल, हालत गंभीर, जल्ला फिरोज

राशिफल

टीएमएच में बेसुध घायल कारोबारी का पररिवार.

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले (जमशेदपुर के मानगो से सटे हुए इलाके) के कपाली ओपी क्षेत्र के रहमत नगर के पास लोहा व्यवसायी बहाब अंसारी से बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिये. विरोध करने पर अपराधियों ने लोहा व्यवसायी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गए हैं.

टीएमएच में घायल को देखने पहुंचे भाजपा नेता का बयान.

गम्भीर अवस्था में स्थानीय लोगों ने पहले एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुटी हुई है. इधर परिजनों का बुरा हाल है. वैसे सूत्रों की माने तो पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा है. बताया जाता है कि इस घटना में जल्ला फिरोज नामक अपराधी और उसके साथियों का हाथ है. बताया जाता है कि कुछ युवक रहमतनगर के बहाब अंसारी की लोहे के कारोबार स्थल पर आये. इन लोगों ने पहले भी उनको धमकाया था और फोन पर ही रुपये की मांग की थी, लेकिन रंगदारी देने से उन्होंने इनकार कर दिया था. इसके बाद शुक्रवार को करीब पांच लड़के आये और उसके कारोबार स्थल से करीब 90 हजार रुपये लूट लिये. लूटने के दौरान ही कारोबारी ने उन लोगों का विरोध किया, जिसके बाद मारपीट की नौबत आ गयी, जिसके बाद युवकों ने कारोबारी को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. लहुलुहान हालत में उसको किसी तरह एमजीएम अस्पताल और फिर टीएमएच लाया गया. इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में है. जमशेदपुर और सरायकेला-खरसावां पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!