जमशेदपुर:टाटानगर स्टेशन के बर्मामाइंस छोर में सेकेंड एंट्री गेट बुकिंग काउंटर के सामने होटल मालिक विनय सिंह से हुई मारपीट मामले में रेलवे पार्किंग ठेकेदार राजेश सिंह समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ जान मारने की नियत से गला दबाने का मामला दर्ज किया गया है. मामले में आरोप है की घर के बाहर खड़ी उनकी स्विफ्ट कार को भी तोड़ा गया. घटना 31 मई रात की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मालूम हो की होटल मालिक विनय का कुछ दिन पूर्व पार्किंग कर्मचारी से विवाद हुआ था. विनय ने तब पार्किंग स्टॉफ से हाथपाई की थी. उसके बाद दोनों पक्षों से मारपीट हुई. थाना के आने पर समझौता भी हुआ था. ठेकेदार के अनुसार विनय के कहने पर उन्होंने पार्किंग कर्मचारी को भी ड्यूटी से बैठा दिया था. बाद में घटना की रात वेगनर कार से आए युवकों ने उनके साथ मारपीट की थी. ठेकेदार का कहना है की घटना की रात वे घर में थे. इस मारपीट से पार्किंग स्टॉफ का कुछ लेना देना नहीं है. सीसीटीवी फुटेज में देखा भी जा सकता है.
टेल्को में घर में घुसकर मारपीट, बिरसानगर में एससीएसटी का केस दर्ज
जमशेदपुर: टेल्को रामाधीन कॉलोनी में रिंकू रजक से मनीफिट में रहने वाले युवकों ने घर में घुसकर मारपीट की. इस दौरान परिवार की महिला सदस्यों की लज्जा भंग करने व जाति सूचक गाली गलौज करने का मामला रिंकू ने बिरसानगर थाना में दर्ज कराया है. घटना 3 जून रात की है. मामले में ललन तिवारी, पिंटू तिवारी व कौशल तिवारी को आरोपी बनाया गया है. तीनों आरोपी मनीफिट ओड़िया बस्ती के रहने वाले है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बोड़ाम में उत्क्रमित विद्यालय से समरसेबल पंप की चोरी
जमशेदपुर:बोड़ाम थाना क्षेत्र के चमड़ीबाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय से समरसेबल पंप की चोरी कर ली गई. घटना 15 मई से पांच जून के बीच की है. स्कूल गर्मी की छुट्टी को लेकर बंद था. सोमवार को छुट्टी समाप्त होने पर स्कूल खुला तो पंप चोरी होने की जानकारी हुई. इस सम्बन्ध में कुमाली ग्राम निवासी प्राचार्य तुलसी महतो ने थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है.