जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना इलाके के धातकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर दो में मकान मालिक व किरयेदार के बीच मारपीट की घटना हुई. इस दौरान एक पक्ष ने महिला से छेड़खानी भी की. मामले में अब्दुल वकील की पत्नी कहकसा बेगम ने असगर हुसैन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व स्त्री की लज्जा भंग करने का मामला दर्ज कराया है. घटना 10 मई की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
परसुडीह में घर के आंगन से स्कूटी की चोरी: परसुडीह थाना इलाके में होली फैमिली पब्लिक स्कूल के पास रहने वाली राजन साह की पत्नी संजीता सेन की स्कूटी संख्या जेएच05सीए-6776 की चोरी गत 12 मई की रात हो गई. चोरों ने घर के आंगन से स्कूटी को पार कर दिया. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ परसुडीह थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
मारपीट में तीसरे आरोपी को भी जेल
शनिवार को बागबेड़ा बड़ौदा घाट में हुई मारपीट के मामले में करण सिंह नामक तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया है. इससे पूर्व शनिवार को दो आरोपियों को पुलिस ने जेल भेजा था.