जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना इलाके के घाघीडीह में रहने वाली एक नाबालिग का शादी की नियत से बहला फुसला कर अपहरण कर लिया गया. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने घाघीडीह बस्ती के रहने वाले कृष्ण कुदादा के खिलाफ बेटी को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है. घटना 12 मई की है. बेटी के गायब होने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की. बस्ती से पता चला कि कृष्णा के साथ बेटी को देखा गया था. परिजनों ने बताया कि कृष्णा उनकी बेटी का पीछा किया करता था. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस उसे बरामदगी का प्रयास कर रही है.
बिष्टुपुर से बाइक की चोरी, अज्ञात पर केस
बिष्टुपुर थाना इलाके के जुबिली पार्क क्लब के पास गत 14 मई को डिमना रोड निवासी आनंद कुमार महतो की बाइक संख्या जेएच05बीएन-2778 की चोरी हो गई. इस संबंध में बिष्टुपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि इन दिनों शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है.