spot_img

jamshedpur-crime-diary-1.दो शराब तस्करों को एमजीएम पुलिस ने भेजा जेल, 2.पटमदा में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 3.बिरसानगर से बाइक की चोरी,4.सोनारी में सीसीटीवी लगाने को लेकर मारपीट और छेड़खानी का केस, 5.बर्मामाइंस में मारपीट को लेकर भी 20 पर मामला दर्ज

राशिफल


जमशेदपुर: एमजीएम थाना इलाके के पारडीह स्थित सुमन होटल के पास से सोमवार की रात शराब लदी पिकअप वैन के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गए आरोपियों में राजनगर हेसल का सिकंदर गोप और शंकोसाई रोड नंबर पांच का रवि गोप है. छापामारी के क्रम में शंकोसाई का धनंजय कुमार राय पुलिस की पकड़ से फरार हो गया था. उसकी तलाश की जा रही है. मामले में दारोगा नयन कुमार सिंह के बयान पर एमजीएम थाना में मामला दर्ज किया गया है. मालूम हो कि छापामारी में तीन लाख मूल्य की विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की थी.
बिरसानगर से बाइक की चोरी
बिरसानगर जोन नंबर वन बी साधुडेरा नियर लक्ष्मी नर्सिंग होम के पास से रवि शेखर की बाइक की चोरी हो गई. रवि टीचर्स कॉलोनी रमनी फ्लैट के पास रहते हैं. घटना 15 मई शाम की है. इस सबंध में अज्ञात के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है.
टमदा में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, जेल
पटमदा थाना इलाके में घर की किराना दुकान में एसबेटस खोलकर चोरी करने के मामले में बुद्धेश्वर हेमब्रम को पुलिस ने गिरफ्तार करके मंगलवार को जेल भेज दिया है. घटना 15 मई रात की है. भुक्तभोगी लुवाडीह निवासी गोराचंद ने अभियुक्त पर संदेह करते हुए नामजद मामला दर्ज कराया था. जांच में पुलिस ने 24 घंटे में ही घटना का उदभेदन कर दिया.
इधर सोनारी थाना इलाके में आशियाना गार्डेन के पास पांडे कॉलोनी में दो दिन पूर्व सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर हुई मारपीट मामले में सूरज हरपाल के बयान पर सोनारी थाना में मारपीट व छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में संजय गुप्ता, रमेश गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, नीरज गुप्ता, रजनी कच्छप को आरोपी बनाया गया है. वहीं, दूसरी ओर बर्मामाइंस बिनोवा आश्रम में सोमवार को नशा का विरोध करने पर हुई मारपीट मामले में भी सिद्धो कान्हो बस्ती के अंकित यादव के बयान पर रितिक कर्मकार, शिवा कर्मकार, विशाल, विक्रम ठाकुर समेत अन्य 16 अज्ञात पर नाजायज मजमा बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!