जमशेदपुर: गालूडीह थाना इलाके में परमोहलिया गांव की एक महिला से पड़ोसी ने उसके घर में घुसकर बलात्कार किया. घटना शुक्रवार दोपहर एक बजे की है. उस वक्त महिला घर में अकेले थी. पति ड्यूटी पर गए थे. पति के आने पर पत्नी ने उसे आपबीती बताई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. महिला ने पुलिस को बताया की अजय मंडल ने उसे घटना के बारे किसी को कहने पर जान मारने की धमकी दी थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
परसुडीह लोको कॉलोनी से गाय चुराते रंगेहाथ तीन पकड़ाए, जेल
जमशेदपुर: परसुडीह थाना इलाके के लोको कॉलोनी स्थित बिरसाटोला में राजकुमार यादव के घर से गाय की चोरी करते तीन लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है. उनकी पिटाई करने के बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में धीरज कुमार सिंह उर्फ गोलू, मुकेश कुमार यादव और हर्ष कुमार पांडे हैं. तीनों आरोपित टेल्को रामाधीन बगान नियर डीवीसी सब स्टेशन के पास रहने वाले हैं. तीनों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है.
बिष्टुपुर से मोटरसाइकिल की चोरी
साकची गुरुद्वारा बस्ती निवासी अजय कुमार गोप की बाइक संख्या जेएच05एपी-5855 की चोरी जुबली पार्क लेक बेरियर के पास से हो गई. घटना18 मई की है. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जुगसलाई में विद्युत चोरी का केस
जुगसलाई थाना में सफीगंज मोहल्ला निवासी सिद्धार्थ मोहन के खिलाफ बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जुगसलाई प्रशाखा के सहायक विद्युत अभियंता चंद्रशेखर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.