
जमशेदपुर : जमशेदपुर के ग्रामीण इलाके घाटशिला थाना की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के एक मामले के आरोपी अनिल कुमार सिंह को ओडिशा के जलेश्वर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इधर जमशेदपुर के सीतारामडेरा पुलिस ने चोरी के एक मामले में रोहित भुइंया और उसके सहयोगी जगराज सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आया रोहित भुइंया सीतारामडेरा न्यू ले आउट का रहनेवाला है, जबकि गजराज सिंह बिरसानगर जोन नंबर-3, तेली बस्ती का रहनेवाला है. घटना बीते 21 जून की है. (नीचे भी पढ़ें)

दूसरी ओर पोटका के कोवाली थाना क्षेत्र के एक सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों से मारपीट कर रूपये की छिनतई कर ली गई. इस घटना को लेकर स्थानीय जुड़ी के रहनेवाले प्रेमनाथ गोप के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आरोपियो में राहुल महतो, राकेश महतो एवं अन्य छह अन्य शामिल है. मामला थाना पहुंचने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जोरशोर से जुट गई है. इधर जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के आसनबनी स्थित धतकीडीह में आपसी विवाद में घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. घटना शुक्रवार की रात साढ़े ग्यारह बजे की है. इसे लेकर धतकीडीह के कमल लोचन भकत के बयान पर सरायवाला भकत, दिनेश भकत, उसकी पत्नी बेबी भकत और सीताराम भकत के खिलाफ जादूगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया है. उन पर एकमत होकर घर में घुसकर गाली-गलौज करने और जान मारने की नीयत से लोहे के रॉड से हमला करने का आरोप है. इस हमले में कमल लोचन के सिर में गंभीर चोट आई है. मामले की जांच में जुटी पुलिस को आरोपियों की तलाश है.