जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना इलाके के वर्कस फ्लैट में रहने वाले एक कलयुगी मामा ने रिश्ते को शर्मसार करने के बाद अब डर व भय से भागा भागा फिर रहा है. दरअसर, मामा विशाल ने नौवीं में पढ़ने वाली अपनी ही नाबालिग भगनी को गर्भवती कर दिया है. शनिवार को जब गर्भपात कराने वाली दवा विशाल ने भगनी को दी तो उसकी तबियत बिगड़ गई. तब परिजन उसे टीएमएच ले गए. जहां पता चला कि छात्रा गर्भवती है. तब उसने आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद उनके होश उड़ गए. मामला सिदगोड़ा थाना तक पहुंचा. देर शाम विशाल के खिलाफ पीड़त की मां ने अपने भाई के खिलाफ नाबालिग को गर्भवती किए जाने का मामला दर्ज कराया जा रहा है. घटना के बाद से विशाल घर छोड़कर फरार हो गया है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. रविवार को किशोरी का मेडिकल कराया जाएगा. मामले के मुताबिक कलयुगी मामा छह माह से भगनी को डरा धमका कर शारीरिक संबंध बना रहा था.
सीतारामडेरा होमपाइप में चोरों ने स्प्रे मारकर दो लाख के सामानों की चोरी की
सीतारामडेरा थाना इलाके के होमपाइप साहू होटल के बगल में योगेंद्र सिंह के खपरे के घर में शुक्रवार की रात चोरों ने दो लाख मूल्य के जेवर व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना के वक्त परिवार के लोग उसी कमरे में सो रहे थे. सुबह पांच बजे घटना की जानकारी होने पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने छानबीन करने के बाद अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को शक है कि चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया है.
गोबिंदपुर में दो पक्षों में कचड़ा फेंकने को लेकर मारपीट, काउंटर केस
गोबिंदपुर थाना इलाके गायत्री नगर घासी लाइन में दो पक्षों में कचड़ा फेंकने को लेकर शनिवार सुबह जमकर मारपीट हो गई. मामला गोविंदपुर थाना तक पहुंच गया. इस संबंध में एक पक्ष से धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने रणधीर सिंह, उसकी पत्नी, राहुल सिंह, राकेश सिंह व रोहित सिंह को आरोपी बनाते हुए मारपीट का मामला दर्ज कराया है. वहीं, दूरे पक्ष से राकेश कुमार ने धर्मेंद्र कुमार ठाकुर के खिलाफ मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बागबेड़ा कॉलोनी से फिर बाइक चोरी
बागबेड़ा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. शनिवार को रोड नंबर छह निवासी धर्मेंद्र कुमार प्रसाद ने बाइक संख्या जेएच05सीए-6182 की चोरी होने का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है. घटना गत 11 मई शाम छह बजे से रात 11 बजे की है.