jamshedpur-crime-diary- एक क्लिक में पढ़े क्राइम की सात खबरें, 1. मानगो में एटीएम तोड़कर चोरी,2.बिरसानगर में किरायेदार ने घर पर किया कब्जा, 3.उलीडीह में महिला से मारपीट, 4.सोनारी में पत्थरबाजी मामले में एक को जेल, 5.बिष्टुपुर पुलिस ने दो चोर को भेजा जेल, 6.बर्मामाइंस में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार, 7.सिदगोड़ा से बाइक की चोरी

राशिफल


जमशेदपुर: मानगो थाना इलाके के जवाहरनगर रोड में एक एटीएम को तोड़कर उसमें फंसे रुपये की चोरी कर ली गई. मामले में जवाहरनगर रोड नंबर छह निवासी बैंक पदाधिकारी मणीकांत के बयान पर दो अज्ञात के खिलाफ मानगो थाना में चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. घटना 25 मई की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिरसानगर में किराये के घर पर किया कब्जा, मकान मालिक पर ताला तोड़ने का मामला दर्ज
जमशेदपुर: बिरसानगर थाना इलाके के जोन नंबर दो रोड नंबर पांच स्थित पलसानिया बिल्डिंग निवासी बलजीत सिंह ने घर का ताला तोड़कर सामान चोरी करने का मामला दर्ज कराया है. मामले में कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवास शोभा देवी, राहुल पांडे व दो अन्य को आरोपी बनाया गया है. घटना 29 मई की है. पुलिस के मुताबिक मकान को एग्रीमेंट कर किराये पर दिया गया था, लेकिन उसमें बलजीत सिंह रहने लगे. कदमा में रहने वाले मकान मालिक जब यहां पहुंचे तो दोनों में मकान खाली करने को लेकर मारपीटच हुई. मामले की जांच की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उलीडीह में महिला से मारपीट, चेन छीनने का आरोप
जमशेदपुर के उलीडीह थाना इलाके के गडरुबासा रोड नंबर पांच स्थित डिमना बस्ती लाल बिल्डिंग निवासी सोनी सिंह से मारपीट कर चेन छीन ली गई. घटना 30 मई की है. मामले में सोनी के बयान पर शिवा, गोरखा समेत सात आठ अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सोनारी में पत्थरबाजी करने के मामले में एक को जेल
जमशेदपुर के सोनारी थाना इलाके में पत्थरबाजी के मामले में फरार अभियुक्त राज उर्फ राजू चंद्रवंशी को गिरफ्तार करके पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया है. घटना 21 मार्च 2021 की है. मामले में एक अन्य अभियुक्त फरार चल रहा है, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
बिष्टुपुर पुलिस ने कंपनी से चोरी करने में दो को भेजा जेल
जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील कंपनी परिसर से चोरी करने के पुराने मामले में फरार चल रहे दो चोरों को गुरुवार को जेल भेज दिया है. इनमें बर्मामाइंस सिद्धो कान्हो बस्ती निवासी अरविंद तिवारी और लाल बिल्डिंग आउट हाउस में रहने वाला बिनोद कालजो शामिल है.
बर्मामाइंस में आर्म्स एक्ट के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना इलाके के कैरेज कॉलोनी स्थित साहू टिंबर के पास रहने वाले धीरज पाल उर्फ लल्ले को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया है. करीब पांच माह पूर्व पुलिस ने लल्ले के साथी को देशी कट्‌टा के साथ गिरफ्तार किया था. तब से लल्ले फरार चल रहा था.
सिदगोड़ा से बाइक की चोरी
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना इलाके के टाटा लाइन मकान संख्या 85 निवासी शीतल सिंह की बाइक स्पलैंडर संख्या जेएच05सीए-1294 की चोरी 31 मई को घर के पास से हो गई. इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!