

रविदास के भाई को चाकू मारने के आरोपी ने कोर्ट में किया सरेंडर
सोनारी थाना के बाहर रविदास के भाई धनंजय दास को चाकू मारने के मामले में फरार आरोपी बबला गोप ने जमशेदपुर न्यायालय में मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया. बबला पर आरोप है की उसने रविदास के भाई धनंजय को सोनारी थाना के बाहर चाकू मारा था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया है जबकि पुलिस अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. (पूरी खबरें पढ़े नीचे, बिल्ला केस में क्या हुआ)

बिल्ला पर फायरिंग करने वाले शूटर को हाई कोर्ट ने राहत, मिली जमानत
झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग करने वाले शूटर उत्तम मंडल उर्फ बूढ़ा को मंगलवार को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई. इस मामले में गुरमुख सिंह मूखे, अमरजीत सिंह अंबे और राज किशोर महतो को जमानत मिल चुकी है.बता दे की 9 नवंबर 2019 की सुबह गुरुचरण सिंह बिल्ल अपनी पत्नी के साथ सीतारामडेरा गुरुद्वारा मत्था टेकने को जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार अपराधियों ने गुरुचरण सिंह बिल्ला पर फायरिंग कर दी थी जिससे वे जख्मी हो गए थे. बिल्ला की पत्नी की शिकायत पर गुरमुख सिंह मुखे, अमरजीत सिंह अंबे समेत अन्य के खिलाफ सीतारामडेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. (नीचे पढ़े मानगो में सड़क हादसा)
मानगो में तेज़ रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक घायल
मानगो के डिमना रोड में मंगलवार देर शाम एक तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवक सड़क पर काफी दूर तक घसीटते चले गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों की किसी तरह एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां से एक युवक को टी एम एच रेफर कर दिया गया. घायलों मे डिमना रोड बाल्टी कारखाना निवासी ऋषभ श्रीवास्तव और उसका एक साथी शामिल है. इधर एमजीएम अस्पताल में ऋषभ के साथियों ने हंगामा भी किया. उसने एमजीएम गार्ड अनूप कुमार तिवारी को दांत से भी काट दिया. मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ अपने साथियों के साथ नशा कर अपने घर जा रहा था. वह काफी नशे में था. जिससे वह बाइक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और डिवाइडर से जा टकराया.