
जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर अवध डेंटल कॉलेज के पास एक ट्रेलर ने बाइक चालक को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में बाइक चालक सुरेश पूर्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. रूपेश रुपाइडांगा का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सुरेश के पैर पर ट्रेलर का चक्का चढ़ने से पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है. पुलिस ने ट्रेलर जप्त कर लिया है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
एमजीएम थाना में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
एमजीएम थाना में हिलव्यू कॉलोनी स्थित मुन्ना कांस्ट्रेशन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनिंदर सिंह ने कोलकाता स्थित इंफ्रालॉजिस्टिक लिमिटेड और ओवेद अहमद पर धोखाधड़ी का न्यायालय परिवाद दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के अनुसार मुन्ना कॉनेट्रेशन कंपनी ने आरोपियों से वाहन बुक किया था पर वह वाहन उन्हे मिला ही नहीं. इससे उन्हें लगभग 30 से 35 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
गोविंदपुर में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाला गया जेल
गोविंदपुर थाना अंतर्गत जनता मार्केट के पास दुकानदार से मारपीट करने वाले विकास कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. घटना 13 अप्रैल की है. इस मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने पूर्व में ही जेल भेज दिया था. शनिवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. (अगली खबर नीचे पढ़ें)
अवैध रूप से नदी से निकल रहा था बालू, पुलिस को देख भागे, मामला दर्ज
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह बस्ती निराला पथ स्थित नदी घाट से अवैध तरीके से बालू खनन का कार्य किया जा रहा था. सूचना पाकर जिला खनन पदाधिकारी मो नदीम सफी मौके पर पहुंचे. उन्हे देखकर सभी मौके से फरार हो गए. इस मामले में मो नदीम सफी के बयान पर थोपो कुम्हार, क्रिस लोहार, श्याम सिंह उर्फ श्याम यादव और सूरज कुमार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.