जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री एरिया में रहने वाली एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. घटना सोमवार की है. परिजनों के अनुसार रात में बेटी घर में ही थी, सुबह पांच बजे जगने पर उसके कमरे से वह गायब थी. उसकी खोजबीन करने के बाद परिजन थाना पहुंचे, जहां अज्ञात के खिलाफ बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस किशोरी की बरामदगी के लिए छापामारी कर रही है.