जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु में सूखा तालाब इलाके की रहने वाली युवती ने स्वर्णरेखा नदी में कूदकर मंगलवार को आत्महत्या कर ली थी. बुधवार को उसका शव नदी से निकाला गया था. पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था. लेकिन, परिजनों का कहना था कि जब तक युवती को धोखा देने वाले उसके प्रेमी की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. वह अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. गुरुवार को सिदगोड़ा थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी विकास दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. (नीचे भी पढ़े)
गौरतलब है कि युवती का आरोपी विकास दत्ता से प्रेम संबंध था. विकास दत्ता ने शादी करने से इनकार कर दिया था. इसी से युवती तनाव में आ गई और उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले में युवती की मां के आवेदन पर आरोपी विकास दत्ता के अलावा उसकी बहन काकुली दत्ता और मां अंजली दत्ता के अलावा एक अन्य रवि दत्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.