जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना की पुलिस ने सोमवार को एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी परसुडीह राहरगोड़ा निवासी शशिकांत श्रीवास्तव उर्फ सोनू श्रीवास्तव उर्फ राका को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. मामला 14 सितंबर 2021 का है. पुलिस को सूचना मिली थी स्कूटर से युवक गांजा लेकर जा रहा है. छापामारी के दौरान राका स्कूटर छोड़कर भाग गया था. पुलिस ने स्कूटर से करीब ढाई सौ ग्राम गांजा जब्त किया था.