जमशेदपुर: सिदगोड़ा पुलिस ने 29-एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे गांजा सप्लायर बारीडीह बस्ती प्रेमचंद पथ निवासी अनिल कुमार सिंह को गिरफ्तार करके गुरुवार को जेल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस को अनिल की तलाश विगत दिसंबर 2021 से थी. सिदगोड़ा पुलिस ने तब लिट्टी चौक के पास से छापामारी कर साढ़े सौ ग्राम गांजा के साथ सोनू सांडिल को जेल भेजा था. तब उसने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि वह अनिल कुमार सिंह से गांजा लेता था. उसके बाद पुलिस ने अनिल को मामले में अप्राथमिक अभियुक्त बनाया था और उसकी तलाश की जा रही थी. इसी मामले में एक अन्य आरोपी विधायक उर्फ लंगड़ा की पुलिस को तलाश है.