जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसा नगर पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस के साथ जोन नंबर 3 निवासी विकास गोप को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक बाइक भी जब्त किया है. पुलिस जल्द ही इसका खुलासा करेगी. इस मामले में पुलिस ने विकास गोप, सुनील मिश्रा और अनिल मुखी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस सुनील और अनिल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार लेकर घूम रहे है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर विकास गोप को पकड़ा. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई.
[metaslider id=15963 cssclass=””]