jamshedpur-crime- सिदगोड़ा में दहेज प्रताड़ना मामले में समझौता करने बिहार से आए विवाहिता के भाइयों पर ससुरालवालों ने किया हमला, घायल, एमजीएम में भर्ती

राशिफल


जमशेदपुर: सिदगोड़ा में दहेज प्रताड़ना के मामले में समझौता करने आए गुरुवार को विवाहिता के भाइयों पर ससुराल में हमला कर दिया गया. विवाहिता के दोनों भाइयों निर्मोही कुमार और एक अन्य को मारपीट कर घायल कर दिया गया. निर्मोही कुमार को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. निर्मोही कुमार ने बताया कि वह बिहार के औरंगाबाद जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदीपुर के रहने वाले हैं.उनकी बहन अंजू कुमारी की शादी पिछले साल सिदगोड़ा के सुजीत कुमार से हुई थी.(नीचे भी पढ़े)

दहेज के रूप में ससुराल पक्ष की ओर से 15 लाख रुपए की मांग की गई थी.जबकि उन लोगों ने 10 लाख रुपये दिए थे. एक कार भी दी थी. शादी के कुछ माह बाद ही पता चला कि सुजीत कोई काम नहीं करता है और वह नशे का आदी है. ससुराल पक्ष के लोग दो लाख रुपए और देने की मांग कर रहे थे. इसके लिए अंजू के साथ मारपीट की जाती थी. गुरुवार को निर्मोही कुमार अपने भाई अशोक के साथ मामले में समझौता करने और बातचीत करने से सिदगोड़ा पहुंचे. यहां बातचीत के दौरान ही उनकी बहन के ससुर राम विजय और पति सुजीत कुमार ने उन पर हमला कर दिया. निर्मोही को लोहे की रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. निर्मोही की हालत गंभीर बताई जा रही है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!