jamshedpur-crime- सीतारामडेरा में चाकू के बल पर 20 हजार लूटकांड का खुलासा, नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार, मानगो पुल के पास महिला से छिनतई में भी थे शामिल, दो चाकू व नकद बरामद

राशिफल

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना पुलिस ने इलाके में लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार बदमाशों में एक नाबालिग भी शामिल है. गत 4 जून को छायानगर पलंग मार्केट के पास से बोड़ाम के पगदा निवासी सनातन सिंह से चाकू के बल पर बदमाशों ने 20 हजार रुपये की लूट कर ली थी. सनातन सिंह जमशेदपुर कोर्ट में अपना काम निपटाने के बाद घर लौट रहे थे, उसी वक्त बदमाशों ने दिन दहाड़े घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में भुक्त भोगी सनातन के बयान पर सीतारामडेरा थाना में 395 भादवि के तहत अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी अखिलेश प्रसाद मंडल के नेतृत्व में विशेष दल का गठन किया गया था. (नीचे भी पढ़े)

जांच के क्रम में पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्त में लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त दो फोल्डिंग चाकू, लूट की 20 हजार की राशि में 11 हजार पांच सौ और एक पीस रोल गोल्ड कान का टॉप्स भी बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में बदमाशों ने गत 29 मई को मानगो ब्रिज के पास एक महिला के कान के टॉप्स छिनने की घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. घटना के वक्त महिला बस स्टैंड से अपने बेटे की मोबाइल दुकान से खाना देकर लौट रही थी. बदमाश उस कान के टॉप्स को इसलिए नहीं बेच पाये थे क्योंकि वह रोड गोल्ड का था. घटना में महिला का कान भी कट गया था, जिसमें टांके लगाने पड़े थे. गिरफ्तार बदमाश गोलू राम पर सीतारामडेरा थाना में पूर्व में अपराधिक मामला दर्ज है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!