जमशेदपुर: जुगसलाई पुलिस ने धोखाधड़ी के एक आरोपी ऋषिकेश जितेंद्र कुमार को गुजरात के भरूच से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऋषिकेश जितेंद्र कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का केस जुगसलाई थाने में दर्ज है. यह केस 5 मई साल 2020 को एक कारोबारी ने दर्ज कराया था.(नीचे भी पढ़े)
इसके बाद पुलिस ने जांच की और मामले को आरोप सही पाया. इसके बाद जुगसलाई पुलिस ने गुजरात पुलिस के सहयोग से भरुच से कारोबारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेजा.