जमशेदपुरः जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ओल्ड प्रोफेशनल फ्लैट में नल चोरी करने घुसे अंशु मुखी को फ्लैट के गार्ड ने रंगे हाथो पकड़ा. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अंशु मुखी को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गए. पुलिस ने गुरुवार को उसे जेल भेज दिया. जानकारी देते हुए कदमा पुलिस ने बताया कि अंशु ओल्ड प्रोफेशनल फ्लैट में चोरी करने घुसा था. वह फ्लैट में लगे लोहे के पाइप और नल की चोरी करने घुसा था. वहां मौजूद गार्ड ने उसे देखा और रेंज हाथ पकड़ लिया. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]