जमशेदपुरः जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ईसीसी फ्लैट में चोरी करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी नंदू मुखी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने पूर्व में भी दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. घटना के बाद से ही नंदू फरार चल रहा था. बता दे कि ईसीसी फ्लैट में तीन चोर चोरी करने के उद्देश्य से घुसे थे. वहां मौजूद गार्ड ने दो चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिए था जबकि एक चोर मौके से फरार हो गया था. पुलिस ने नंदू को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.