jamshedpur- crime- धतकीडीह में चाकूबाजी, खटाल मालिक पर जानलेवा हमला, लहुलुहान, एमजीएम में भर्ती

राशिफल


जमशेदपुर: बिष्टुपुर के धतकीडीह में नवाज़ खटाल में मंगलवार को चाकूबाजी हुई है।. एक युवक चांद बच्चा ने खटाल के मालिक मोहम्मद कुर्बान पर चाकू से जानलेवा हमला किया है. इस हमले में कुर्बान के हाथ और सीने में चोट लगी है. लहुलुहान हालत में कुर्बान को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है। कुर्बान ने बताया की कुछ दिन पहले उनके खटाल से 12 मुर्गे चोरी हो गए थे. इसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी. कुर्बान का कहना है की सीसीटीवी फुटेज में उन्होंने देखा तो जुगसलाई का अमन, शास्त्री नगर का शोएब और फरदीन उर्फ बिल्ला बच्चा पर चोरी की आशंका है. कुर्बान का आरोप है की उन्होंने इन लोगों से बात की और कहा कि मुर्गा वापस कर दो. इसमें विवाद हुआ. इन लोगों ने धमकी दी थी की उसे उसका नतीजा भुगतना होगा. कुर्बान का आरोप है की उन्हीं लोगों ने चांद को भेज कर चाकू से हमला कराया है. कुर्बान ने बताया कि जब चांद ने चाकू चलाया तो उसने हाथ से वार रोकने की कोशिश की. इसी के चलते उसके हाथ में चाकू लगा. कुर्बान का कहना है कि वह इस मामले की भी पुलिस से शिकायत करेगा. साथ ही चोरी वाली सीसीटीवी फुटेज भी सौपेंगा.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!