जमशेदपुर : जमशेदपुर के बागबेड़ा में सोमवार को रंजय सिंह नामक व्यक्ति पर चापड़ से हमला किया गया है. जहां हमला के बाद पीड़ित गंभीर रुप से घायल हो गया है. वहीं घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. इसमें पीड़ित ने बताया कि वह अपने घर से निकलकर रोड़ नंबर चार से गुजर रहे थे. तभी राजेश कुमार उर्फ टोला ने उन पर चापड़ से हमला कर दिया. पहले हमले में वह बच गए, लेकिन दूसरी बार जब उसने हमला किया तो उनके बाये हाथ और सिर पर गहरा चोट लगा है, जिससे वह बेहोश होकर घटनास्थल पर गिर पड़े. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया. (नीचे भी पढ़ें)
जहां डॉक्टरों ने उनकी प्राथमिक इलाक कर एमजीएम रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने आश्वस्त किया है कि वे जल्द से जल्द अपराधियों को खोज निकालेंगे. वहीं पीड़ित रंजय सिंह ने बताया कि जिस वक्त उनपर वार किया जा रहा था उस वक्त उनके साथ पोपट और शहंशाह भी था जो टोला को उकसाने की कोशिश कर रहा था.