जमशेदपुरः जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में नवल किशोर के साथ मनोज सिंह और विजय सिंह ने मारपीट की. दोनो ने मिलकर नवल के सिर पर पत्थर से वार किया. जान से मारने की नियत से मनोज ने अपने पास रखा हथियार निकाल लिया. इधर अपनी जान बचाते हुए नवल एमजीएम अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया. घटना के संबंध में नवल ने बताया कि वह बालेश्वर पथ में रहता है.(नीचे भी पढ़े)
टीचर्स कॉलोनी में उसकी दुकान है. आज सुबह वह विश्वकर्मा पूजा को लेकर दुकान में साफ- सफाई कर रहा था. इसी बीच शिव मंदिर लाइन निवासी मनोज सिंह और संजय पथ निवासी विजय सिंह पहुंचे और उनके साथ मारपीट की. नवल ने आरोप लगाया है कि मनोज ने उसे हथियार दिखाकर मरने का प्रयास किया. फिलहाल नवल का एमजीएम में इलाज चल रहा है.