

जमशेदपुर: एमजीएम थाना इलाके के मुखिया डांगा पुल स्थित गैस गोदाम के पास बुधवार की शाम पुराने विवाद में रास्ते में घेरकर रजनीश कुमार सिंह नामक युवक से मारपीट की गई. हमलावरों ने रजनीश को फाइबर व कड़ा से मारपीट की, जिससे उसके सिर पर तीन जगह टांके लगे. वहीं, पीठ व पैर में भी लात घुसों से हमला किया गया. रजनीश एदलबेड़ा स्थित पुतरु कॉलोनी का रहने वाला है. मारपीट की घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रजनीश को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. रजनीश ने बताया कि उसे इंदर कुमार सिंह और अंकुश कुमार ने रास्ते में घेरकर मारपीट की है. फिलहाल, पुलिस रजनीश के लिखित आवेदन देने का इंतजार कर रही है, ताकि कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा सके.