जमशेदपुर CRIME-एनएच 33 पर बाइक सवार जख्मी, बिष्टुपुर में दुकान मालिक पर हमला करने वाला गया जेल, उलीडीह में घर के पास मारपीट कर जख्मी किया, परसुडीह में साकची निवासी को मारपीट कर रुपए छीना

राशिफल

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा चौक पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार उधव सिंह सरदार घायल हो गया. घटना के बाद उधव सिंह सरदार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में पुलिस में भर्ती कराया है. उधव सिंह सरदार का कहना है कि वह डालापानी गांव का रहने वाला है. रात के 8 बजे वह नारगा चौक होते हुए अपने घर की तरफ जा रहा था. इसी बीच वह एक भारी वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद इलाज के क्रम में उसकी हालत में सुधार आने लगा है. वहीं घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन रफ्तार में वहां से निकल गया. बाद में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल उधव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

एनएच 33 में घायल सवार.

बिष्टुपुर में हार्डवेयर दुकान के मालिक पर हमला करने वाला गया जेल

बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह बी ब्लॉक लाइन नंबर 7 के रहने वाले हार्डवेयर दुकान के मालिक पर हमला करने के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी मो यूसुफ को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मोहम्मद यूसुफ व अन्य के खिलाफ 5 दिनों पूर्व एक मामला बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराया गया था. शिकायतकर्ता और आरोपी एक ही अपार्टमेंट में रहते हैं. घटना के दिन आरोपी ने चाकू से हमला करके शिकायतकर्ता को जख्मी कर दिया था. घटना में उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां पर 7 टांके लगे थे. घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला दर्ज किया था. दूसरे पक्ष की ओर से एक आरोपी को गिरफ्तार करके पुलिस ने सोमवार को जेल भेजा है.

उलीडीह में घर के पास मारपीट कर जख्मी किया

जमशेदपुर के उलीडीह के चंद्रावती नगर दलमा इनक्लेव के रहने वाले मुन्ना कुमार उर्फ मुन्ना यादव के साथ पप्पू सिंह व अन्य 15-20 लोगों ने रविवार की शाम को घर के सामने मारपीट की और जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में मुन्ना यादव ने पप्पू सिंह व अन्य 15-20 अज्ञात के खिलाफ घेर कर मारपीट करने और जख्मी करने का एक मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद मुन्ना यादव उलीडीह थाने पर पहुंच गए थे. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया था. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि उसके साथ मुन्ना यादव का पहले से विवाद था. पुराने विवाद में ही मारपीट की घटना घटी है. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की है, लेकिन वह घर पर नहीं था.

परसुडीह में साकची निवासी को मारपीट कर रुपए छीना

साकची के तमड़िया रोड के रहने वाले रमन राजा से परसुडीह के काली मंदिर साईं मंदिर रोड में रविवार की रात 10 बजे बदमाशों ने मारपीट करके 5000 रुपये छीन लिए. इस बीच बदमाशों ने उसे जान से मार देने की धमकी दी. पूरे मामले में आरोपी राकेश, बंटी झा और रोशन को बनाया गया है. सभी आरोपी गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले हैं. घटना के समय रमन राजा अपने घर की तरफ मार्केटिंग करके जा रहे थे. इसी बीच सभी ने उसके साथ मारपीट की और गाली गलौज भी की. मारपीट की और रुपए छीन लिए. घटना के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ रमन राजा ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!