जमशेदपुरः जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना अंतर्गत ठनठनी घाटी के पास धतकीडीह निवासी परवीन बेगम और उनकी मां तेतरी बानो पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी मो साहिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मो जाहिद और एक अन्य अपराधी अब तक फरार चल रहा है. बता दे कि 7 अगस्त को पड़ोस में रहने वाले जाहिद और साहिल गुलनाज बीबी के साथ मारपीट कर रहे थे. इसी बीच उन्होंने बीच बचाव किया. इसके बाद जाहिद और साहिल ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी. जाहिद ने पिस्टल निकालकर भी चमकाया. इसको लेकर बिष्टुपुर थाने में भी शिकायत की गई थी. 10 अगस्त की रात परवीन बेगम अपने मां के साथ स्कूटी से पुरुलिया के बड़ा बाजार स्थित अपने रिश्तेदार के घर गई थी. वापस आने के क्रम में एक बाइक पर सवार होकर जाहिद, साहिल और एक अन्य युवकों ने उन्हे ठनठनी घाटी पर सुनसान जगह पर रोका और चाकू से वार कर दिया था.