जमशेदपुर:परसुडीह थाना इलाके में एलबीएसएम कॉलेज के पीछे खाली मैदान में शनिवार दोपहर 32 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. महिला के शव को कब्र में दफनाया गया था. सुबह में जब स्थानीय लोग मैदान के लिए गए तो जमीन के ऊपर शरीर का कुछ भाग निकला हुआ देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने जांच की. शव को कब्र से बाहर निकाला तो वह महिला का था. महिला की जीभ बाहर निकली हुई थी. सिर व गर्दन में जख्म के निशान थे. पुलिस का मानना है की महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए दफन किया गया है. बहरहाल, महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.