jamshedpur-crime- बारीडीह में व्यक्ति पर चाकू से हमला कर मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, मोबाइल बरामद, भेजा जेल

राशिफल


जमशेदपुर ः जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत बारीडीह डिस्पेंसरी के पास विद्यापतिनगर निवासी प्रसन्न कुमार प्रसून से मारपीट कर मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने आरोपी बिरसानगर जोन नंबर 8 निवासी राजा रविदास, विक्की लोहार, राकेश कुमार सिंह और वाई अमर राव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट में प्रयुक्त बाइक और लूटी हुई मोबाइल बरामद कर ली है. घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 बीरेंद्र राम ने बताया कि बीते रात प्रसन्न कुमार प्रसून सड़क किनारे टहल रहे थे. इसी बीच चारो आरोपी पहुंचे और उनसे पैसों की मांग करने लगे. पैसा नही होने पर उनपर चाकू से हमला कर दिया. जब प्रसन्न का पेंट खून से लथपथ हो गया तो आरोपियों ने अपने घर जाकर एक पैंट लाकर उन्हें पहनाया. पैसा नही देने पर सभी ने उनकी मोबाइल लूट ली और उन्हे पैदल ही एटीएम ले जाने लगे. रास्ते में टाइगर मोबाइल के जवानों ने उन्हे देख लिया और उन्हें बचाया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!