
जमशेदपुर:जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत देवगम बगान में सोमवार की देर रात देवेश राज के घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है. वही पुलिस घटना में संलिप्त एक और अपराधी की तलाश कर रही है. पूछताछ में करण ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबुल कर लिया है. पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है. बता दे कि सोमवार की शाम कुछ युवक देवेश राज के घर के बाहर अड्डेबाजी कर रहे थे. इसी बीच देवेश ने उन्हे अड्डेबाजी करने से मना किया. देर रात करण बाइक से देवेश के घर के बाहर आया औऱ फायरिंग कर फरार हो गया. जिसकी शिकायत पुलिस से की गई थी. इस संबंध में बताया जाता है कि आरोपी करण कई मामलों में जेल जा चुका है. वह हाल ही में जेल से जमानत पर बाहर आया है.