jamshedpur-crime-दुष्कर्मी दारोगा को पुलिस कर रही सहयोग, अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के बाद न्यायालय की मांग पर अब तक पुलिस ने नहीं जमा की केस डायरी

राशिफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिरसानगर थाना में पदस्थापित दारोगा रवि रंजन पर बहरागोड़ा की महिला द्वारा दुष्कर्म के आरोप लगाने के बाद अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि डीएसपी सीसीआर के मुताबिक पांच सदस्य टीम रवि रंजन की गिरफ्तारी के लिए बाहर भेजी गई है पर अब तक इसका कोई परिणाम हासिल नहीं हुआ है. इधर आरोपी द्वारा न्यायालय में 24 जुलाई को ही अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. अब तक इसको लेकर न्यायालय में पांच बार सुनवाई हो चुकी है. न्यायालय ने सुनवाई के लिए पुलिस से केस डायरी की मांग की है पर अभी तक पुलिस ने न्यायालय को केस डायरी नहीं सौंपी है. इसका परिणाम यह होगा कि न्यायालय रवि रंजन की गिरफ्तारी पर रोक लगा देगी. सीधा मतलब यह निकलता है कि पुलिस रवि रंजन की मदद कर रही है. न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका के लिए 21 अगस्त को सुनवाई होनी है. बता दे कि रवि रंजन पर आरोप है कि बहरागोड़ा में पदस्थापित रहने के दौरान उसने महिला से दोस्ती की और शादी की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. बाद में उसकी पोस्टिंग बिरसानगर थाना में हो गई. इस बीच उसने महिला को थाना परिसर स्थित क्वार्टर में भी रखा. गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी करा दिया. अब उसने दुसरी शादी कर ली है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!