जमशेदपुरः जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र से अपहृत 16 वर्षीय एक नाबालिग को साकची पुलिस ने कर्नाटक के रायचुर थाना क्षेत्र से बरामद किया है. गुरुवार देर रात साकची पुलिस की एक टीम नाबालिग को कर्नाटक से वापस शहर लेकर पहुंची. इस मामले में पुलिस ने रमेश नमक युवक को भी गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा, जिसके बाद उसे न्यायलय में प्रस्तुत कर मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार मार्च में नाबालिग स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी जिसके बाद वह वापस नहीं आई. परिजनों द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया और नाबालिग को कर्नाटक से बरामद कर लिया. इधर पुलिस रमेश को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.