Jamshedpur crime -मानगो मंदिर की दान पेटी से पैसे चुराने वाले दो को पुलिस ने भेजा जेल

राशिफल

जमशेदपुर: मानगो में शारदा सिटी के मंदिर से दान पेटी से पैसा चुराने वाले सायबाल दुबे और प्रवीण बनर्जी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. सायबाल दुबे सुभाष कॉलोनी का रहने वाला है. जबकि प्रवीण बनर्जी शक्ति अपार्टमेंट सिंधी होटल के पास का रहने वाला है.(नीचे भी पढ़े)

इनके पास से पुलिस ने स्टील की एक दानपेटी, एक लोहे की छेनी, 4265 रुपए नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. शनिवार को दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!