spot_img

jamshedpur-crime-गुड़ाबांदा जंगल में दिव्यांग के साथ बलात्कार, चार दिन बाद आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

राशिफल


जमशेदपुर: गुड़ाबांदा थाना इलाके में एक दिव्यांग महिला के साथ दुष्कर्म की घटना में चार दिनों के बाद आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को सूचना थी की आरोपी गांव छोड़ने की फिराक में है. तभी उसके घर में सुबह चार बजे पुलिस पहुंच गई. थाना प्रभारी प्रीनन शर्मा के अनुसार घटना 13 मई की सुबह 10 बजे की थी. पीड़िता कांडीडुमरी जंगल में लकड़ी चुनने के लिये गयी हुई थी. इस बीच ही अर्जुनबेड़ा टोला के रहने वाले दुर्गा टुडू वहां पर पहुंच गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इसके बाद उसे जान से मार देने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया.(नीचे भी पढ़े)

आरोपी के डर से पीड़िता ने मुंह बंद कर लिया था. 16 मई को मामला थाना पहुंचा. दुर्गा के बारे में पुलिस का कहना है कि उसकी पत्नी तीन साल पहले ही छोड़कर जा चुकी है. घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!