जमशेदपुर:जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत बारीनगर निवासी मो कमरुद्दीन स्थानीय महताब उर्फ भूरा ने चाकू मारकर घायल कर दिया था. घटना के बाद बीती रात को ही महताब ने थाने में सरेंडर कर दिया. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. महताब ने घटना के संबंध में बताया कि उसने खुद के बचाव में कमरुद्दीन पर हमला किया था. पुराने विवाद को लेकर मारपीट का मामला झूठा है. उसने बताया कि वह अपनी बकरी के लिए पहाड़ पर पत्ता काटने गया था. इसी बीच वहां कुछ युवक पहले से नशा कर रहे थे.
उसने युवकों को नशा करने से मना किया तो कमरुद्दीन ने अपने पास रखा पिस्टल निकाला और फायरिंग कर दी थी. गोली उसके उंगली को छूकर निकल गई. उसने अपने बचाव में कमरुद्दीन पर चाकू से वार किया और वहां से जान बचाकर भागा. बाद में उसे पता चला कि कमरुद्दीन उसपर गलत आरोप लगा रहा है जिसके बाद उसने थाने में सरेंडर कर दिया.