खबरjamshedpur-crime-जिस जगह से टेंपो चोरी हुयी थी, वहीं के गैरज में लेकर...
spot_img

jamshedpur-crime-जिस जगह से टेंपो चोरी हुयी थी, वहीं के गैरज में लेकर पहुंचा बनवाने, चढ़ा पुलिस के हत्थे

राशिफल

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के मथुरा बागान में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है. दरअसल जिस जगह से एक टेंपो की चोरी हुई थी, वहीं के एक गैरेज में चोरी की गाड़ी लेकर युवक आ पहुंचा. फिर गैरेज मिस्त्री को गाड़ी को बनाने के लिए पहुंचा, लेकिन जैसे ही उसने गाड़ी बनाना शुरू किया उसे किसी अनहोनी का आभास होते देर नहीं लगी. उसके बाद मिस्त्री ने गाड़ी का इंजन चेक किया तो पता चला कि यह गाड़ी उसी के मालिक की है. उसकी दो महीने पहले स्थानीय मथुरा बागान से चोरी हुई थी. जब मिस्त्री ने इसका विरोध किया तो चोर मिस्त्री से उलझ पड़ा. (नीचे भी पढ़ें, देखिये वीडियो)

इस बीच मिस्त्री ने पूरे मामले की जानकारी अपने मालिक को दे दी. फिर क्या था- स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी लेकर गैरेज पहुंचनेवाले को मिस्त्री ने बांध दिया. उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस पकड़े गये व्यक्ति को अपने साथ लेकर थाना गई. ताकि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा सके
…………………………………………………………………………………………………………..

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!