जमशेदपुर:बर्मामाइंस थाना इलाके के लांगटांम बस्ती ऑक्सन गेट के समीप टाटा स्टील कंपनी में तैनात एसआईएस सुरक्षा एजेंसी के गार्ड शिवशंकर महाकुंड से मारपीट कर छिनतई किए जाने के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना विगत 10 मार्च की है. गिरफ्तार आरोपियों में सिद्धो कान्हू बस्ती का राहुल गोराई और सुमित साहू है. शुक्रवार को दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है. घटना के दिन बर्मामाइंस पुलिस के छापामारी दल ने पिंटू घोष को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. तब से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. गिरफ्तार दोनों आरोपियों का बर्मामाइंस थाना में अपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है.